हो हो हो हो हो...ओह ओह ओह... सूरज कब दूर गगन से चंदा कब दूर किरण से खुश्बू कब दूर पवन से कब दूर बहार चमन से ये बंधन तोह प्यार का बंधन है जन्मों का संगम है ये बंधन तोह प्यार का बंधन है जन्मों का संगम है सूरज कब दूर गगन से चंदा कब दूर किरण से खुश्बू कब दूर पवन से कब दूर बहार चमन से ये बंधन तोह प्यार का बंधन है जन्मों का संगम है ~ संगीत ~ तुम ही मेरे जीवन हो तुम्हे देख देख जी लूंगी तुम ही मेरे जीवन हो तुम्हे देख देख जी लूंगी मैं तो तुम्हारे खातिर दुनिया का ज़हर पी लूँगी तेरे पावन चरणों में आकाश झुका देंगे हम तेरी राह में जो शोले हो तो खुद को बिछा देंगे हम ये बंधन तोह प्यार का बंधन है जन्मों का संगम है ये बंधन तोह प्यार का बंधन है जन्मों का संगम है ~ संगीत ~ ममता के मंदिर की है तू सब से प्यारी मूरत ममता के मंदिर की है तू सब से प्यारी मूरत भगवान् नज़र आता है जब देखे तेरी सूरत जब जब दुनिया में आये तेरे ही आँचल पाए जन्मों की दीवारों पर हम प्यार अपना लिख जाए ये बंधन तोह प्यार का बंधन है जन्मों का संगम है ये बंधन तोह प्यार का बंधन है जन्मों का संगम है सूरज कब दूर गगन से चंदा कब दूर किरण से खुश्बू कब दूर पवन से कब दूर बहार चमन से ये बंधन तोह प्यार का बंधन है जन्मों का संगम है हो हो हो हो हो...